पानी में आग देखो
कैसे लगा रही है
कौन कौन है यहाँ
गोरा बदन छुपा के
गोरी नहा रही है
ये जरुरत ये गुस्ताखी जानता नहीं हम कौन है
आकाश की पारी है या कोई और है तू
लड़की नही है जालिम रेशम की डोर है तू
नागन को डौर समज रहा है मौत आई है तेरी
मौत इतनी हसीं हाय ये नागन डस ले तो क्या कहना
नागन सा रूप है तेरा
नागन सा रूप है तेरा
मैं बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी देखेगी
नागन सा रूप है तेरा
मैं बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी
हो ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी
तू ज़िंदा लौट के नहीं जायेगा इस महेल से
तू पहरे लाख बिताले
तू पर्दे लाख गिराले
हा पहरे लाख बिताले
तू पर्दे लाख गिराले
महलो पे ना इतराना
उस दिल को ना ठुकराना
ये दिल क्या महल से कम है
जिसमे है तेरा बसेरा
नागन सा रूप है तेरा
मैं बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी
बुरी मौत मरेगा
जो प्यार किया करते है
मरने से कब डरते है
जो प्यार किया करते है
मरने से कब डरते है
तू अपना मुख दिखला दे
तो कितने चाँद उड़ा दे
तू ज़ुल्फो को बिखराडे
तो कर्दे घोर अंधेरा
नागन सा रूप है तेरा
में बनके प्रेम सपेरा
ले जौंगा तुझको
दुनिया देखेगी
अगर आज नही कल होगा
तू कुछ शर्त लगा चल होगा
अगर आज नही कल होगा
तू कुछ शर्त लगा चल होगा
जागेगा बिन का जादू
छम छम छम नाचेगी तू
हस के तेरे होठो से
पी लूनगा जहर में तेरा
नागन सा रूप है तेरा
में बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी
हो ले जौंगा तुझको
दुनिया देखेगी
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी