या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं
या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं
या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं
हम अपनी ख़ुशी से आये नहीं
दुनिआ में हमे तू लाया है
हम अपनी ख़ुशी से आये नहीं
दुनिआ में हमे तू लाया है
ये सच है अगर तो फिर
हमसे क्यों दूर तेरी ही छाया है
क्या हम तेरे मेहमान नहीं
या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं
ये गम की धूप तो दी लेकिन
खुसियो की कभी बरसात न दी
ये गम की धूप तो दी लेकिन
खुसियो की कभी बरसात न दी
जो चैन की नींद में कट जाती
ऐसी तो कभी एक रात न दी
क्या अपना कोई अरमान नहीं
या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं
घबराके कभी दिल कहता है
अच्छा है अगर हम मर जाये
घबराके कभी दिल कहता है
अच्छा है अगर हम मर जाये
मरना भी तो तेरे हाथ में है
ये काम भी कैसे कर जाये
जीना भी कोई आसान नहीं
या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं
या कह दे हम इंसान नहीं
या मन जा तू भगवन नहीं