मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
ये दवा वही मिलेगी
ये दवा वही मिलेगी मुझे ले चलो मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
दिदारे मुस्तफ़ा को आँखें तरस रही है
दुश्वार हो गया है
दुश्वार हो गया है उनके बगैर जीना हाँ जीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
तस्वीरे मुस्तफ़ा जो नज़र आ रही है दिल मे
मैं यह सोचता हूँ दिल मे
मैं यह सोचता हूँ दिल मे मेरा दिल है या मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
शबो रोज़ बाद रहा है मेरी तिसनगी का आलम
मेरी प्यास कब बुझेगी
मेरी प्यास कब बुझेगी मेरे सकिए मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
नही मालो ज़र तो क्या है मैं ग़रीब हूँ यही ना
मेरे इश्क़ तू ही ले चल
मेरे इश्क़ तू ही ले चल मुझे जानिबे मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
मुझे गर्दिशो ना छेड़ो मेरा है कोई जहाँ मे
मैं अभी पुकार लूँगा
मैं अभी पुकार लूँगा नही दूर है मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
इक़बाल नातवा की बस एक इलतेजा है
रहे ज़िंदगी सलामत
रहे ज़िंदगी सलामत मैं भी देख लूँ मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
ये दवा वही मिलेगी
ये दवा वही मिलेगी मुझे ले चलो मदीना मदीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना
मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना