कितने साज़ दुनिया के
बंजर हैं अब यह ख़ास
आँखों में बिठा के
भूल चला मैं अपने राज़
सुन के भी न सुनियो
बेपरवाह दिल की फ़रियाद
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में
अप्सरा है कोई जान ए जान
क्या ख़ुशी है
क्यूँ पहचानू न
हो दूर लोक से आई है
साथ तरंगें लायी है
सतरंगी सपने मैं बन गया
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में
क्या कहूँ रूमानी है समां
कैसी ये मदहोशी जानू ना
हो रूह की परछाई है
मौज भी भर आई है
सजदे में तेरे ही झुका
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रनों से राग में
Slow motion में
Slow motion में
Tube light सी दुनिया
समझे क्या मेरे जज़्बात
देख सन्ग सजनी को
उड़े कबूतर दिल ओ दिमाग
सुन के भी न सुनियो
रंगरेज़ दिल की फ़रियाद
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में