[ Featuring Lata Mangeshkar ]
मैं किसे अपना कहूँ
आज मेरा कोई नहीं
मेरा हमदर्द मेरे
दिल के सिवा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
मैं किसे अपना कहूँ
आज मेरा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
एक तिनके की तरह
हम तोह उड़े जाते हैं
एक तिनके की तरह
हम तोह उड़े जाते हैं
कहाँ ले जाये हवा
इसका पता कोई नहीं
कहाँ ले जाये हवा
इसका पता कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
टिस बन बनके सदा
देती है क्यों याद तेरी
टिस बन बनके सदा
देती है क्यों याद तेरी
इक मोहब्बत के सिवा
मेरी खता कोई नहीं
इक मोहब्बत के सिवा
मेरी खता कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
आ आ, मैं किसे अपना कहूँ
आज मेरा कोई नहीं
तुझको मालूम नहीं
तेरी तमन्ना के सिवा
तुझको मालूम नहीं
तेरी तमन्ना के सिवा
दिल के जलते हुए
जख्मों की दवा कोई नहीं
दिल के जलते हुए
जख्मों की दवा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
मैं किसे अपना कहूँ
आज मेरा कोई नहीं
मेरा हमदर्द मेरे
दिल के सिवा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं