ले आयी फिर कहाँ पर किस्मत हमें कहाँ से
ले आयी फिर कहाँ पर किस्मत हमें कहाँ से
ये तो वो ही जगह है गुज़रे थे हम जहां से
ले आयी फिर कहाँ पर
मजबूर कर रही है फिर गर्दिश ए ज़माना
मजबूर कर रही है फिर गर्दिश ए ज़माना
हम छेड़ दे वही से गुज़रा हुआ फ़साना
लेकिन कोई बता दे भूले है हम कहाँ से
ये तो वो ही जगह है गुज़रे थे हम जहां से
ले आयी फिर कहाँ पर
तेरी ही अंजुमन में ये इंतेज़ार तेरा
तेरी ही अंजुमन में ये इंतेज़ार तेरा
तेरे बगैर साथी जश्न ए बहार तेरा
ये कौन सी अदा है पूछेगे आसमाँ से
ये तो वो ही जगह है गुज़रे थे हम जहां से
ले आयी फिर कहाँ पर