(?)
हुहुम ना हुहुम ना हुहुम ना रे हुहुम ना
हुहुम ना हुहुम ना हुहुम ना रे हुहुम ना
रिम-झिम बरसी जो मेघों से बूँदे
कुदरत का जादू छाया
पानी ने जैसे बाँधी हो पायल
प्यासा हर कण-कण गाय
अरे आ कुछ गुनगुना
गीतो भरा प्यार सा हैं ये जहां
अरे आ तू भी सूना
हे ह हम हम गाये हवा
गाए जो आसमान
हे या (हे या)
झूमो नाचो रे
हे या (हे या)
ख़ुशी बातों रे
हे या (हे या)
खुल के जीओ रे
जैसा अपना आशियां
होगा ऐसा यह जहां
हुहुम ना हुहुम ना हुहुम ना रे हुहुम ना
हुहुम ना हुहुम ना हुहुम ना रे हुहुम ना
तेरी मेरी सब की दुनिया
झर झर बहती रहती खुशियां
आओ मिलके सझाये इसे
सपने सच हो जाए यहां
तेरे हाथों में अब उसकी डोरी
तू अब है इसकी जुबान
अरे आ सबको बता
है तुपुर तापूर गिरे ख़ुशी
पल मैं बीते सदियाँ
हे या (हे या)
झूमो नाचो रे
हे या
ख़ुशी बातों रे
हे या ह
ताल मिला के
देखो सबकी जुबा
होगा ऐसा यह जहां
(?)
हे या
आओ मिलके निहारे से
कितनी सुंदर है ये ज़मीन
आओ मिलके सँवारे इसे
इससे प्यारा कोई नहीं
हरी हरी पत्तियाँ ये पिली पिली धूप है
सात रंगो का देखो अद्भुत रूप है
आओ तु भी सुना
बरसो से क्या कह रहा है ये समा
आ रे आ तु भी खो जा
सोंधि सोंधि मिट्ठि बिछा
तारे सजके
हे या (हे या)
झूमो नाचो रे
हे या (हे या)
ख़ुशी बातों रे
हे या (हे या)
हँसते गाते रे
ग़म का ना कोई निशा
हे या (हे या)
हे या (हे या)
हे या (हे या)
हे या (हे या)
जैसा अपना आशियां
होगा ऐसा यह जहां