इश्क़ की धूनी रोज़ जलाए (उ उ)
उठता धुंआ तो कैसे छुपाए (उ उ)
डो डम डो डम डो डम
हो अँखियाँ करे जी हज़ूरी (डो डम डो डम)
मांगे है तेरी मंज़ूरी (डो डम डो डम)
कजरा सियाही, दिन रंग जाए (डो डम डो डम)
तेरी कस्तूरी रैन जगाए (डो डम डो डम)
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
बस तेरा नाम दोहराए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
बस तेरा नाम दोहराए
ओरे मनवा तू तो बावरा है (इकतारा इकतारा)
तू ही जाने तू क्या सोचता है (इकतारा इकतारा)
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे (इकतारा इकतारा)
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते (इकतारा इकतारा)
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद (इकतारा इकतारा)
नैनों को मूँद मूँद (इकतारा इकतारा)
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजान रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा (ओ ओ)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा (ओ ओ)
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा (ओ ओ)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा (ओ ओ)
आ आ आ आ (ओ ओ)
सुन रहा हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी (ना जा ना जा)
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता (ना जा ना जा)
दुनिया ज़माना, झूठा फ़साना (झूठा झूठा झूठा झूठा)
जीने मरने का वादा सांचा मेरा (आ आ आ आ)
हो शीश महल ना मुझको सुहाए
तुझ संग सुखी रोटी भाए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
बस तेरा नाम दोहराए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
बस तेरा नाम दोहराए
हो चाहे भी तो भूल ना पाए (आ आ आ आ)
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा (मन मस्त मगन, मन मस्त मगन)
गूंजा सा है कोई इकतारा (बस तेरा नाम दोहराए)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा (मन मस्त मगन, मन मस्त मगन)
गूंजा सा है कोई इकतारा (बस तेरा नाम दोहराए)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा (मन मस्त मगन, मन मस्त मगन)
गूंजा सा है कोई इकतारा (बस तेरा नाम दोहराए)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा (मन मस्त मगन, मन मस्त मगन)
गूंजा सा है कोई इकतारा (बस तेरा नाम दोहराए)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा (मन मस्त मगन, मन मस्त मगन)
गूंजा सा है कोई इकतारा (बस तेरा नाम दोहराए)
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा (मन मस्त मगन, मन मस्त मगन)
गूंजा सा है कोई इकतारा (बस तेरा नाम दोहराए)