[ Featuring ]
मेरी रूह का परिन्दा फड़फड़ाये
लेकिन शुकूँन का जज़ीरा मिल न पाये
वे की कराँ वे की कराँ
इक बार को तजल्ली तो दिखा दे
झूठी सही मगर तसल्ली तो दिला दे
वे की कराँ वे की कराँ
राँझाँ दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुल्लेया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा राँझाँ दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुल्लेया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
मै कागुल से लिपटी तितली की तरह मुँहाजिर हूँ
एक पल को ठहरूँ पल में उड़ जाऊँ
वे मैं ता हूँ पगडण्डी लव दी ये जो राह जन्नत की
तू मुड़े जहाँ मैं साथ मुड़ जाऊँ
तेरे कारवाँ में शामिल होना चाहूँ
कमियाँ तराश के मैं क़ाबिल होना चाहूँ
वे की कराँ वे की कराँ
राँझण दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुलया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
राझनाँ वे राझनाँ वे
जिस दिन से आशना से दो अजनबी हुये है
तन्हाइयों के लम्हे सब मुल्तवी हुये है
क्यों आज मैं मोहब्बत
फिर एक बार करना चाहूँ
हा
ये दिल तो ढूँढता है इन्कार के बहाने
लेकिन ये जिस्म बोले पावन्दियाँ न माने
मिलके तुझे बग़ावत ख़ुद से ही यार करना चाहूँ
मुझमें अगन है बाक़ी आज़माले
ले कर रही हूँ ख़ुद को मैं तेरे हवाले
वे राझनाँ वे राझनाँ
राँझण दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुल्लेया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
राँझण दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुल्लेया
परवर दिगार बुल्लेया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा आ आ आ आ आ
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा