चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन
चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन
दहक रहा है बनके शरारा देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
कितनी ही दफा मैंने देख के
अनदेखे किये माने अंगारो के खुद में निशान
आ इनको मिली कोई दिशा
में टुटा हुआ वो सितारा नहीं
बेदखल जिसे कर चूका हु ये आस्मां
में खुद में हूँ एक कह कशा
शिकवे पुराने सारे
पीछे में छोड़ ता हूँ
उगते सूरज से उमीदे जोड़ ता हूँ
दुनिया बदलने मेरी आया हे एक मल्हा /
अब आओ
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
इश्क़ हमारा नही ये फितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है
आके मिले हैं उसी के तो वास्ते
ये रास्ते, ये रास्ते
तू है हवाओं का झोंका मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ तेरे इंतेज़ार में
आवाज़ दे, आवाज़ दे
तेरी सराये ढूँढ रहा था
मेरा बंजारा मन
सब सच मेरा करके फ़ना
करता हूँ मैं हवन
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम