जो मैने चाहा करके दिखाया
प्यार किया तुझे घर भी ले आया
पापा को तेरे ससुर बनाया
अपने घर वालो को मनाया
Dance floor पे मस्ती करके
Glass में अपने wisky भरके
आजओ सब side में करके
आज की रात है ख़ास चल नाच
अबे नाच ना
चल नाच ना
अबे नाच ना
सारे यार सारे यार दारू पिए लगतार
आधे black dog आधे johny walker के शिकार
तेरी मेरी शादी का ये scene है (scene है)
हसीन है पल रंगीन है (होये होये)
नाचे सारे floor पे चढ़के (चढ़के)
Glass में अपनी wisky भरके (wisky भरके)
आ जाओ जब side में करके
आज की रात है ख़ास चल नाच
अबे नाच ना
चल नाच ना
अबे नाच ना
मामा मोसा सबको नचा रहे है
आग लगा रहे है यार मेरे
में पास तेरे तू साथ मेरे तुझे केसे कहु जज़्बात मेरे
इस दिन का कब से था इंतेज़ार
अब प्यार करूँगा तुझे बेशुमार
तेरे लिए मैं कबसे था बेकरार
साथ में जीना साथ में मरना
आज सनम ये वादा करना
साथ है तू अगर कुछ ना फ़िक्र कर
साथ तेरे अब मुझको चलना
वो हो वो हो