[ Featuring Sri Krishna, Riya Mukherjee ]
यारा
यारा अंधेरोन के बीच रोशनी
यारा जान ख़ुदग़रज़ई के बीच है क़ुर्बानी
यारा नफ़रत से ही सींची ये ज़मीन
यारा दुश्मन के ही बीच ये यारी
मतलबी सी इश्स दुनिया में
देखो है बेगरज़ दोस्ती
जान दे दे वू जो दे दी ज़ुबान यारा
ऐसी दोस्ती जो हो वफ़ा का फरमान यारा
रातों के साए में ही दिन मिले
ज़हरीले प्याले में जीवन मिले
साथ आए तो मिलकर कर दे हैरान यारा
हाथ मिल जाए थम जाए ये जहाँ यारा