[ Featuring Shaan ]
आधी सी मोहब्बत को
मुकम्मल तो होने दो
यादों के तकिये पे
ख्वाबों को सोने दो
होटों से होटों पे लिख दूँ तेरे
जो लफ़्ज़ों में कह न सके
अधूरे थे, अधूरे हैं
अधूरे हम न रह जाएँ
जो कहना था न कह पायें
अधूरे हम न रह जाएँ
क्या चाहिए है बता दो ज़रा
जो मेरा है तुम्हें सौंप दूँगी
चाहा है मैंने भी
दिल से तुम ही को
मैं आज जाहिर करुँगी
तेरी यही बातें
मैं सुनों उम्र भर
हद से परे हो
प्यार दूँ इस कदर
जो हो रहा है वो हो जाने दो
बनेंगे गवाह ये लम्हें
अधूरे थे, अधूरे हैं
अधूरे हम न रह जाएँ
जो कहना था न कह पायें,(जो कहना था न कह पायें,)
अधूरे हम न रह जाएँ(अधूरे हम न रह जाएँ)
अधूरे थे, अधूरे हैं
अधूरे हम न रह जाएँ
जो कहना था न कह पायें,(जो कहना था न कह पायें,)
अधूरे हम न रह जाएँ(अधूरे हम न रह जाएँ)
हीयययी इयययी
उम्म्म्मम