शाम से पहले आना
धूप सारी धल रही हो
शाम से पहले आना
धूप सारी धल रही हो
फूल सारे खिल रहे हो
मौसम सारे ले आना
शाम से पहले आना
फूल सारे खिल गए हो
फिर वोही दिन आये हैं
जाने किया ले आये हैं
फिर वोही दिन आये हैं
जाने क्या ले आये हैं
जीवन मेरा सारा तेरा
जीना तो ऐक बहाना है
शाम से पहले आना
धूप सारी धल रही हो
ऐक तेरे आ जाने से
मिल रहे हैं ज़माने से
ऐक तेरे आ जाने से
मिल रहे हैं ज़माने से
जीवन मेरा, सारा तेरा
जीना तो ऐक बहाना है
शाम से पहले आना
धूप सारी धल रही हो
फूल सारे खिल रहे हो
मौसम सारे ले आना
शाम से पहले आना
फूल सारे खिल गए हो