ये दुनिया जो मेरे अंदर है
खुश हूँ मैं तो यहाँ खाबों के ये सारे जो
बनाए मैने मकान
सुबह के नॅज़ारो में
बहारो में मैं खो गया शाँो के सितारो से
जगमग यूँ सब हो गया
ज़रा तुम भी ठहेरो
है दिल में जो कह दो
हवाओं में है एक नशा
झीले और वादी
में फ़िकरे बहा दी
चला है तब कारवाँ
चला मेरी दुनिया का छोटा सा ये कारवाँ
बुना मैने दिल के धागो से अपना जहाँ
खड़ा था मैं तन्हैईओ को लेके कही
था खोया मगर अब मिलूँगा मैं तुमसे यही
चला मेरी दुनिया का छोटा सा कारवाँ
भटका था मैं दौड़ते यूयेसेस ज़माने की राहो में
पहुँचा हूँ खुदको यहा ढूँढते इन्न निगाहो से
खो जाए
पहाड़ो की इन्न मस्तियो में
सू जाए
बादल की रज़ैईओ को ओढ़के
ज़माने से कही दूर
चला मेरी दुनिया का छोटा सा ये कारवाँ
बुना मैने दिल के धागो से अपना जहाँ
खड़ा था मैं तन्हैईओ को लेके कही
था खोया मगर अब मिलूँगा मैं तुमसे यही
चला मेरी दुनिया का छोटा सा कारवाँ..