माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
दीपक बाती बनकर साथी साथ किसी का ना छोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
दीपक बाती बनकर साथी साथ किसी का ना छोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
ज़िंदगानी में आ पड़े मुश्किल तो
ठेस लगने से टूट जाए दिल तो (आ)
ज़िंदगानी में आ पड़े मुश्किल तो (आ आ आ)
ठेस लगने से टूट जाए दिल तो
माँ ने कहा था ओ बेटा रस्में कसमें ना तोड़ो
लेकर डोरी चोरी चोरी टूटे रिश्ते जोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
जान लो जग में कौन अपना है
क्या यहाँ सच है और क्या सपना है (आ)
जान लो जग में कौन अपना है (आ आ आ)
क्या यहाँ सच है और क्या सपना है
माँ ने कहा था ओ बेटा सपनो के पीछे ना दौड़ो
सपने सपने अपने अपने अपनों से मुँह ना मोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
हो सके अगर तो प्यार ना तुम करना
प्यार हो जाये तो दुनिया से ना डरना (आ)
हो सके अगर तो प्यार ना तुम करना (आ आ आ)
प्यार हो जाये तो दुनिया से ना डरना (आ)
माँ ने कहा था ओ बेटा करके वादा कभी ना तोड़ो
प्यार के रस्ते चलते चलते वापस कदम ना मोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो
दीपक बाती बन कर साथी साथ किसी का ना छोड़ो
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो