नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से न प्यार करना
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से न प्यार करना
हे, क्यू सेरा सेरा सेरा, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा फिर चाहे जो हो
हे, क्यू सेरा सेरा सेरा, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा फिर चाहे जो हो
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से न प्यार करना
प्यार जिंदगी, प्यार हर खुशी
प्यार जिसने पाया है
वोही दिल फूल जैसा खिला
प्यार गल्ती है, प्यार धोखा है
प्यार ढलती छाया है
देखो फिर ना करना गिला
ओह, प्यार जिंदगी, प्यार हर खुशी
प्यार जिसने पाया है
वोही दिल फूल जैसा खिला
प्यार गल्ती है, प्यार धोखा है
प्यार ढलती छाया है
देखो फिर ना करना गिला
प्यार ही धड़कनों की कहानी है
प्यार है हसीन दास्तान
प्यार आशकों की बेहता निशानी है
प्यार में है चैन कहां
प्यार की बात जिसने ना मानी है
उसकी ना तो ज़मीन है ना है आसमान
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से न प्यार करना
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से न प्यार करना
हे, क्यू सेरा सेरा सेरा, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा फिर चाहे जो हो
हे, क्यू सेरा सेरा सेरा, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा फिर चाहे जो हो
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से न प्यार करना