अम्बर पे मिलते हैं कदमों के निशान तेरे ही हर शाम
खिड़की पे लिखे कोई ओस की बूँदों से तेरा नाम
अम्बर पे मिलते हैं कदमों के निशान तेरे ही हर शाम
खिड़की पे लिखे कोई ओस की बूँदों से तेरा नाम
ना खेलो सनम
आ तेरे ही हैं हम
धड़कन ये मेरे दिल की
पूछे रे तेरे दिल से
की सचमुच क्या है तू दुनिया में
ओ अम्बर पे मिलते हैं कदमों के निशान तेरे ही हर शाम
खिड़की पे लिखे कोई ओस की बूँदों से तेरा नाम
लिखा हे रेत पे प्यार का नगमा लहरों से सुन ले कभी
छिपे है सीपियों में खोल धड़कने
आके तू चुन ले कभी
जब आओगे तुम तब गाएँगे हम
सरगम ये सजे तेरे संग संग
इस ख्वाब को सच करके ही जाना रे
जब आओगे तुम तब गाएँगे हम
सरगम ये सजे तेरे संग संग
इस ख्वाब को सच करके ही जाना रे
धड़कन ये मेरे दिल की
पूछे रे तेरे दिल से
की सचमुच क्या है तू दुनिया में
ओ अम्बर पे मिलते हैं कदमों के निशान तेरे ही हर शाम
खिड़की पे लिखे कोई ओस की बूँदों से तेरा नाम