[ Featuring Rajiv Goel ]
इक रास्ता है ज़िन्दगी जो थम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तोह कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे जो जम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तोह कुछ नहीं
ओ जाते राही, ओ बांके राही
मेरी बाहों को इन् राहों को
तू छोड़ के ना जा तू वापस आजा
वो हुस्न के जलवे हों
या इश्क की आवाजे
आजाद परिंदों की रुकती नहीं परवाजे
जाते हुए कदमों से आते हुए क़दमों से
भरी रहेगी रहागुजर जो हम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तोह कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे जो जम गए तोह कुछ नहीं
हम्म्म ऐसा गजब नहीं ढाना
पिया मत जाना बिदेसवा रे हाय
ऐसा गजब नहीं ढाना
पिया मत जाना बिदेसवा रे
हमका भी संग लिए जाना
पिया जब जाना बिदेसवा रे
हो जाते हुये राही के साये से सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के
दामन से लिपटना क्या
जाते हुए कदमों से
आते हुए क़दमों से
भरी रहेगी रहागुजर जो हम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है ज़िन्दगी जो थम गए तोह कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे जो जम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है ज़िन्दगी जो थम गए तोह कुछ नहीं