Back to Top

Halaat Video (MV)




Performed By: S.K.A.R.
Featuring: Ritz
Length: 2:41
[Correct Info]



S.K.A.R. - Halaat Lyrics
Official




[ Featuring Ritz ]

Skar this is sick man
This is sick

हाँ तूट जो रही थी मेरे महल की दीवार
अपने आखो से मै देख रहा था अपनी हार
क्या करूँ क्या नही समझ नहीं रहा था यार

एक तरफ था प्यार एक तरफ परिवार
जियो या मरो ऐसे आ रहे थे विचार
हालत मेरी जैसे पूरी हो गयी थी लाचार
फिर लाचार सी इस हालत में भी उठ खड़ा हुआ
छोटे से उन हालातो में मैं बड़ा हुआ
क्यों की दिल में था दर्द छाती में फैले धुंआ
अपने आप से मैं पहली बार रूबरू हुआ
हर ग़म में थी ख़ुशी ख़ुशी में छुपा था ग़म
चेहरे पे थी हसि आखे हो रही थी नम
नज़र के सामने आ रहे थे अपने सारे करम
हाँ सचाई थी या मुझको हो रहा था वो भरम
नींद मेरी हो गयी गम सपने मेरे खो गए
मैं जागता रहा सारी रात और अपने मेरे सो गए
मेरा साया मुझसे ही क्यों दूर लगा भागने
दर्द भरी इन रातों में मै लगा हु जागने
हाँ बेख़ुदी है और दर्द मेरे हाथ में
कलम किताब और मेरे शब्द मेरे साथ में
शब्दों से दर्द बयां करूँ ये कला मेरे पास है
पन्नो पे निकली मैंने अपनी ये भड़ास है
आजा पास तुझे सुनाता हु एक सच्चाई
बुरे तो होते है सब निकलती काम में अच्छाई
पर कुछ है ऐसे बन्दे जो सच में होते अच्छे
जो दिल के होते साफ़ उनको कहते है सब बच्चे
उन्ही बचो से मैंने सीखी है एक बात
ख़ुशी में भी शामिल होते और दुख में रहते साथ
और ताकत आएगी तुझमे तू जितने धोके खायेगा
तेरे हाथों में है सब तू खुद को क्या बनायेगा
एक दिन तो ज़रूर छोटे अपना timeआएगा
जब धोखा देने वालो को उनका कर्मा सतायेगा
बताएगा कैसे तुमने खेला है हमसे
हाँ ख़ुशी मिली थी तुमको हमारे घम से
मेहरबानी अवचेत की जो हमेशा था साथ
बाकि जो बना हु अपने शब्दो के दम से
खिलाडी है न बेटा problem से खेल ले
सारी मुश्किलों को तेरी एक हसी से पेल दे
क्या
एक हसी से पेल दे yeah
ज़िंदगी है भाई कभी हार कभी जीत
Keep hustling keep grinding
हिम्मत नहीं हारना
Ritz
Chanda 403
Peace out
[ Correct these Lyrics ]

[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.




Skar this is sick man
This is sick

हाँ तूट जो रही थी मेरे महल की दीवार
अपने आखो से मै देख रहा था अपनी हार
क्या करूँ क्या नही समझ नहीं रहा था यार

एक तरफ था प्यार एक तरफ परिवार
जियो या मरो ऐसे आ रहे थे विचार
हालत मेरी जैसे पूरी हो गयी थी लाचार
फिर लाचार सी इस हालत में भी उठ खड़ा हुआ
छोटे से उन हालातो में मैं बड़ा हुआ
क्यों की दिल में था दर्द छाती में फैले धुंआ
अपने आप से मैं पहली बार रूबरू हुआ
हर ग़म में थी ख़ुशी ख़ुशी में छुपा था ग़म
चेहरे पे थी हसि आखे हो रही थी नम
नज़र के सामने आ रहे थे अपने सारे करम
हाँ सचाई थी या मुझको हो रहा था वो भरम
नींद मेरी हो गयी गम सपने मेरे खो गए
मैं जागता रहा सारी रात और अपने मेरे सो गए
मेरा साया मुझसे ही क्यों दूर लगा भागने
दर्द भरी इन रातों में मै लगा हु जागने
हाँ बेख़ुदी है और दर्द मेरे हाथ में
कलम किताब और मेरे शब्द मेरे साथ में
शब्दों से दर्द बयां करूँ ये कला मेरे पास है
पन्नो पे निकली मैंने अपनी ये भड़ास है
आजा पास तुझे सुनाता हु एक सच्चाई
बुरे तो होते है सब निकलती काम में अच्छाई
पर कुछ है ऐसे बन्दे जो सच में होते अच्छे
जो दिल के होते साफ़ उनको कहते है सब बच्चे
उन्ही बचो से मैंने सीखी है एक बात
ख़ुशी में भी शामिल होते और दुख में रहते साथ
और ताकत आएगी तुझमे तू जितने धोके खायेगा
तेरे हाथों में है सब तू खुद को क्या बनायेगा
एक दिन तो ज़रूर छोटे अपना timeआएगा
जब धोखा देने वालो को उनका कर्मा सतायेगा
बताएगा कैसे तुमने खेला है हमसे
हाँ ख़ुशी मिली थी तुमको हमारे घम से
मेहरबानी अवचेत की जो हमेशा था साथ
बाकि जो बना हु अपने शब्दो के दम से
खिलाडी है न बेटा problem से खेल ले
सारी मुश्किलों को तेरी एक हसी से पेल दे
क्या
एक हसी से पेल दे yeah
ज़िंदगी है भाई कभी हार कभी जीत
Keep hustling keep grinding
हिम्मत नहीं हारना
Ritz
Chanda 403
Peace out
[ Correct these Lyrics ]

Back to: S.K.A.R.

Tags:
No tags yet