Back to Top

Jeena Abhi Baaki Hain Video (MV)




Performed By: Sonu Nigam
Featuring: Rudra Sharma, Yajat Garg
Length: 6:23
Written by: Dinesh Pant, Anuj Garg




Sonu Nigam - Jeena Abhi Baaki Hain Lyrics
Official




[ Featuring Rudra Sharma, Yajat Garg ]

बाकी है
हा बाकी है
जीना अभी बाकी है
आंखे है तो अंशु होंगे हाय
रो ले खुल करि
पोंच आंसुन मगर
क्यूंकि
आज की कहानी का चमका हिस्सा
कल आना अभी बाकी है
हसना अभी बाकी है
जीना अभी बाकी है

अज़ानो मे
आंसु और मुस्कानो में
छोटी छोटी बातो में जिन के बहाने हैं
हवा ने कहा है फिरो
लुटेंगी बहारे
ये तो जीवन के मौसम आने और जाने है

सीख ले बंदे गुजरे कल से
जोड़ ले ढडे अगले पल से
कितनी भी गहरी घनी हो ये रातें
रोक पाए ना कभी ये सवेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा
हिम्मत की पल्को पे क़्वाब सुनहेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा

पेट को जवाब देना है
भुख का हिसाब लेना है
माओ के खाली हो गए हैं जो आंचल
दर्द को उनके नया एक ख़्वाब देना
जिन किमातो ने तोड दी रीड की हदिया
घर की रसोइयां
ऐसी जिंदगी से प्यार लेना
मयूसी को हराना बाकी है
घुटनो पर वक्त को अभी बाकी
लौटना में वापिस मकानों में
उमीदों से काम लेना हे
उधारो में जो थक गए हे काँधे
पसीनो से तर्क कमीजों को उतार देना हे
प्यार घाटे में हे प्यार को कुछ नया व्यपार देना हे
गले लगना हे कस के गले लगाना अभी बाकी हे
दर्द बनकर अभी आँखों से बह जाना बाकी हे
जीना अभी बाकी है

आस में विशवास में हे रस्ते निराले
खोज लेंगे जो गम हुए जो अपने उजाले
किरणों के गोद में खिलती अलबेली बोर हे
हो किरणों के गोद में खिलती अलबेली बोर हे
उमीदो का सूरज हाथों में उगाले
टूटी बिखरी जो तस्वीरें हे
उनको भी तो जोड़ ते जाना हे
हो रूठी जिसने जो तकदीर हे
उनको भी तो साथ निभाना हे
उनको भी तो साथ निभाना हे
काहे डरना जब हम साथ हे प्यारे
ठंडी छावं से ये हो जाए अंगारे
काहे डरना जब हम साथ हे प्यारे
ठंडी छावं से ये हो जाए अंगारे
पंछियों ने भी आस्मां से कहा
छट्ट जायेगा ये बादल घनेरा

हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा

हिम्मत की पल्को पे क़्वाब सुनहेरा

हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा

मत हार लड़ मुस्कुरा सर उठा क्यूंकि हसना अभी बाकी हे
जीना अभी बाकी हे
[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.




बाकी है
हा बाकी है
जीना अभी बाकी है
आंखे है तो अंशु होंगे हाय
रो ले खुल करि
पोंच आंसुन मगर
क्यूंकि
आज की कहानी का चमका हिस्सा
कल आना अभी बाकी है
हसना अभी बाकी है
जीना अभी बाकी है

अज़ानो मे
आंसु और मुस्कानो में
छोटी छोटी बातो में जिन के बहाने हैं
हवा ने कहा है फिरो
लुटेंगी बहारे
ये तो जीवन के मौसम आने और जाने है

सीख ले बंदे गुजरे कल से
जोड़ ले ढडे अगले पल से
कितनी भी गहरी घनी हो ये रातें
रोक पाए ना कभी ये सवेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा
हिम्मत की पल्को पे क़्वाब सुनहेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा

पेट को जवाब देना है
भुख का हिसाब लेना है
माओ के खाली हो गए हैं जो आंचल
दर्द को उनके नया एक ख़्वाब देना
जिन किमातो ने तोड दी रीड की हदिया
घर की रसोइयां
ऐसी जिंदगी से प्यार लेना
मयूसी को हराना बाकी है
घुटनो पर वक्त को अभी बाकी
लौटना में वापिस मकानों में
उमीदों से काम लेना हे
उधारो में जो थक गए हे काँधे
पसीनो से तर्क कमीजों को उतार देना हे
प्यार घाटे में हे प्यार को कुछ नया व्यपार देना हे
गले लगना हे कस के गले लगाना अभी बाकी हे
दर्द बनकर अभी आँखों से बह जाना बाकी हे
जीना अभी बाकी है

आस में विशवास में हे रस्ते निराले
खोज लेंगे जो गम हुए जो अपने उजाले
किरणों के गोद में खिलती अलबेली बोर हे
हो किरणों के गोद में खिलती अलबेली बोर हे
उमीदो का सूरज हाथों में उगाले
टूटी बिखरी जो तस्वीरें हे
उनको भी तो जोड़ ते जाना हे
हो रूठी जिसने जो तकदीर हे
उनको भी तो साथ निभाना हे
उनको भी तो साथ निभाना हे
काहे डरना जब हम साथ हे प्यारे
ठंडी छावं से ये हो जाए अंगारे
काहे डरना जब हम साथ हे प्यारे
ठंडी छावं से ये हो जाए अंगारे
पंछियों ने भी आस्मां से कहा
छट्ट जायेगा ये बादल घनेरा

हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा

हिम्मत की पल्को पे क़्वाब सुनहेरा

हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा

मत हार लड़ मुस्कुरा सर उठा क्यूंकि हसना अभी बाकी हे
जीना अभी बाकी हे
[ Correct these Lyrics ]
Writer: Dinesh Pant, Anuj Garg
Copyright: Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Back to: Sonu Nigam

Tags:
No tags yet