[ Featuring Anuradha Paudwal ]
क्या तारीफ करू इसकी ये कैसी है
क्या तारीफ करू इसकी ये कैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
तेरी ग्रहलक्ष्मी महालक्ष्मी जैसी है
तेरी ग्रहलक्ष्मी महालक्ष्मी जैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
बड़े ही जतन से तराशि हुई
बड़े ही जतन से तराशि हुई
अजंता की मूरत है तेरी बहू
ये मैं ही नही ये कहेंगे सभी
बहुत खूबसूरत है तेरी बहू
बहुत खूबसूरत है तेरी बहू
देख के जिसको नज़र लगे ये ऐसी है
क्या तारीफ करू इसकी ये कैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
तेरी ग्रहलक्ष्मी महालक्ष्मी जैसी है
तेरी मेरी पसंद ना ऐसी वैसी है
जैसी तुझे चाहिए थी वैसी है
आ आ आ आ आ
मिली आज मुझको जो अनमोल खुशिया
सहू किस तरह और संभालू तो कैसे
मेरी ज़िंदगी पे है अधिकार तेरा
कोई बात तेरी मैं टालू तो कैसे
कोई बात तेरी मैं टालू तो कैसे
इस दुनिया मे एक ना तेरे जैसा है
क्या तारीफ करू तेरी तू कैसा है
जैसा मेरे ख्वाब मे था वैसा है
जैसा मुझे चाहिए था वैसा है
हम एक दूसरे के दिल-ओ-जान है
हम एक दूसरे के दिल-ओ-जान है
के संग संग रहेंगे जिधर जाएँगे
ख्यालो मे ख्वाबो मे भी हम कभी
अगर दूर होंगे तो मर जाएँगे
अगर दूर होंगे तो मर जाएँगे (अगर दूर होंगे तो मर जाएँगे)
प्यार मे तेरे हाल हमारा ऐसा है (प्यार मे तेरे हाल हमारा ऐसा है)
क्या तारीफ करू तेरी तू कैसा है (क्या तारीफ करू तेरी तू कैसा है)
जैसा मेरे ख्वाब मे था वैसा है
जैसा मुझे चाहिए था वैसा है
क्या तारीफ करू इसकी ये कैसी है
क्या तारीफ करू इसकी ये कैसी है
जैसी मुझे चाहिए थी वैसी है
जैसा मुझे चाहिए था वैसा है