बेचैन नज़र बेताब जिगर
बेचैन नज़र बेताब जिगर
ये दिल है किसीका दीवाना हाय दीवाना
कब शाम हो और वो शम्मा जले
कब उड़ कर पहुंचे परवाना हाय परवाना
है दिल का चमन खिलने के लिए
आएगा कोई मिलने के लिए
फूलों से कहो तारों से कहो
फूलों से कहो तारों से कहो
चुपके से सजा दे वीराना हाय वीराना
जब रात ज़रा शबनम से घुले
लहरायी हुयी वो ज़ुल्फ़ खुले
नज़रों से नज़र एक भेद कहे
दिल दिल से कहे एक अफसाना हाय अफ़साना
रंगीन फ़िज़ा छाये तो ज़रा
वादे पे कोई आये तो ज़रा
ए जोश-ए-वफ़ा दिल चीज़ है क्या
ए जोश-ए-वफ़ा दिल चीज़ है क्या
हम जान भी दे दे नज़राना
हाय नज़राना
बेचैन नज़र बेताब जिगर
ये दिल है किसीका दीवाना हाय दीवाना