[ Featuring Kavita Krishnamurthy ]
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
अभी क्यों जाना है मौसम सुहाना है
आऊँगी आऊँगी कल फिर मैं आऊँगी
करती हूँ तुमसे मैं वादा
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
कैसे कटेगी रात ये मुझसे किससे करूँगा बातें
सपनों में मैं आ जाऊँगी कर लेना मुलाक़ातें
कैसे कटेगी रात ये मुझसे किससे करूँगा बातें
सपनों में मैं आ जाऊँगी कर लेना मुलाक़ातें
नींद नहीं आती है याद नहीं जाती
मुझको बुलाओ न ऐसे सताओ न छोड़ के ऐसे जाओ न
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
रोज़ रोज़ तुमसे मिलने का ढूँढा नया बहाना
देर से आती हो कहती हो जल्दी है घर जाना
रोज़ रोज़ तुमसे मिलने का ढूँढा नया बहाना
देर से आती हो कहती हो जल्दी है घर जाना
रखती है मम्मी नज़र डैडी से लगता है डर
जाओ न जाओ न दिल को दुखाओ न
छोड़ो न बाबा मेरा रास्ता
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
ऐसा न हो तेरा दीवाना तेरे बिन मर जाए
ऐसे मत बोलो तुम जानम दिल मेरा घबराए
ऐसा न हो तेरा दीवाना तेरे बिन मर जाए
ऐसे मत बोलो तुम जानम दिल मेरा घबराए
तो रुक जाओ न मेरे क़रीब आओ न
अच्छा रुकूँगी पंद्रह मिनट ही
एक मिनट भी नहीं ज़्यादा
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
जाने भी दो छोड़ो मुझे ऐसे नहीं छुओ मुझे
अभी क्यों जाना है मौसम सुहाना है
छेड़ो न छेड़ो न हमको यूँ छेड़ो न
रुक न जा अब मेरे यारा ला ला ला ला ला ला ला

