[ Featuring Bhupinder Singh ]
हा हा हा हा
कोयलिया काली है काली है
काली है तो क्या मीठा गाने वाली है
कन्हैया भी तो कला था कला था
कन्हैया भी तो कला था कला था
अरे गोकुल मे सभी के दिल का उजियला था
बंदरिया की नाक चपटी नाक चपटी
नस नस जानू मैं तेरी दिल का तू कपटी
बंदरिया तुझे क्यू खटके क्यू खटके
बंदरिया तुझे क्यू खटके क्यू खटके
अरे राम जाने नैन क्यू मेरे उसपे जा अटके
गिलहरी की पूछ लंबी पूछ लंबी
अरे पूछ को पकड़ झूल तू जा रे पाखंडी
फसी क्यू तुझे मेरी चोटी मेरी चोटी
फसी क्यू तुझे मेरी चोटी मेरी चोटी
अरे चोटी तो है लंबी पर तू कद की छोटी हा हा हा हा
हसीना तू तो रूठ गयी रूठ गयी
दोस्ती हमारी आज से समझो टूट गयी
ना ना ना बाबा माफ़ करो अरे माफ़ करो
ना ना ना बाबा माफ़ करो माफ़ करो
याद क्या रखोगे तुम हमें किया माफ़ चलो
Bye bye
टाटा
फिर मिलेंगे