काम क्रोध ओर लोभ का मारा जगत ना आया रास
जब जब राम ने जनम लिया तब तब पाया वनवास
तब तब पाया वनवास
कलजुग तक चलती आई है सतजुग की ये रीत
कलजुग तक चलती आई है सतजुग की ये रीत
सब कुछ हार चुके हो अपना तब राम की हो जीत
जुग बदले जग बदला पर बदल ना पाया अब तक ये इतिहास
जब जब राम ने जनम लिया तब तब पाया वनवास
तब तब पाया वनवास
छोड़ के अपने महल दोमहले जंगल जंगल फिरना
छोड़ के अपने महल दोमहले जंगल जंगल फिरना
ओरो के सुख चैन की खातिर दुख संकट मे घिरना
है यही राम के लेख की रेखा आ गया अब विश्वास
जब जब राम ने जनम लिया तब तब पाया वनवास
तब तब पाया वनवास
राम हर एक जुग मे आए पर कौन उन्हे पहचाना
राम हर एक जुग मे आए पर कौन उन्हे पहचाना
राम की पूजा की जग ने पर राम का अर्थ ना जाना
तकते तकते बूढ़े हो गये धरती ओर आकाश
जब जब राम ने जनम लिया तब तब पाया वनवास
तब तब पाया वनवास
काम क्रोध ओर लोभ का मारा जगत ना आया रास
जब जब राम ने जानम लिया तब तब पाया वनवास
तब तब पाया वनवास